ITBP GD Constable Recruitment 2020: खेल कोटे से हैं तो शुरू कर दें तैयारी
खेल कोटे के माध्यम से जीडी कांस्टेबल पदों के लिए आईटीबीपी में भर्ती निकली है। यह भर्ती 51 रिक्त पदों के लिए निकाली गई है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है। अप्लाई करने से पहले आप ITBP GD Constable Recruitment 2020 की पूरी जानकारी यहां हासिल कर सकते हैं।
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) ग्रुप सी (अराजपत्रित और गैर-मंत्रिस्तरीय) के पद के लिए लघु भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार ITBP कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट itbppolice.nic.in पर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए निधार्रित की गई तिथि 13 जुलाई 2020 से 26 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते हैं ।
ITBP GD Constable Recruitment 2020 के लिए महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि – 13 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 26 अगस्त 2020
ITBP GD Constable Recruitment 2020 के पदों का विवरण
51 पदों के लिए की जाने वाली भर्ती सिर्फ स्पोर्ट कोटे के लिए हैं इसमें अलग-अलग खेलों से संबंधित महिला और पुरूष खिलाड़ी भर्ती किए जाएंगे। इनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है —
- कुश्ती (महिला)
- मुक्केबाजी (पुरुष और महिला)
- तीरंदाजी (पुरुष और महिला)
- कबड्डी (पुरुष)
- शूटिंग (पुरुष और महिला)
- वॉलीबॉल (पुरुष)
- आइस हॉकी (पुरुष)
ITBP GD Constable वेतन
आइटीबीपी जरनल डयूटी कांस्टेबल की स्पोर्टस कोटे की भर्ती के बाद चयनित किए गए आवेदकों को 7वें CPC के लेवल—3 पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से निर्धारित भत्ते भी वेतन के साथ ही मिलेंगे।
- 21,700 – 69,100 (7TH सीपीसी और लेवल-3 पे मैट्रिक्स)
- केंद्र सरकार और आइटीबीपी फोर्स की ओर से स्वीकार्य भत्ते
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण
खेल योग्यता
खिलाड़ी जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया या पदक जीता हो
व्यक्तिगत स्तर: राष्ट्रीय अथवा अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 01/01/2018 से 26/08/2020 के बीच भाग लिया हो अथवा पदक जीता हो।
टीम स्तर: राष्ट्रीय अथवा अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 01/01/2018 से 26/08/2020 के बीच भाग लिया हो अथवा पदक जीता हो।
आयु सीमा
आवेदक की आयु 18 से 23 के मध्य होनी चाहिए
आवेदन कैसे करें
आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। इसके लिए इच्छुक पात्र 13 जुलाई से 26 अगस्त 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
ITBP GD Constable Recruitment 2020 के लिए शुल्क
- सामान्य / ओबीसी (पुरुष उम्मीदवार) – 100 रूपये
- एससी / एसटी / महिला उम्मीदवार – कोई शुल्क नहीं