RPSC ASO Recruitment – राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कोरोना महामारी के बीच बेरोजगारो को थोड़ी राहत की सांस दी है। आयोग ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant Statistical Officer) RPSC ASO Recruitment Notification 2020 के 11 पदों के लिए आवेदन मांगे है।
लॉकडाउन की वजह से आवेदकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए आवेदन की सारी प्रक्रिया को आनलाइन ही रखा गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट पर जाकरी अप्लाई कर सकते हैं। सवाल यह भी है कि लॉकडाउन में परीक्षाएं स्थगित हो रही हैं तो यह कैसे होगी। लेकिन अभी आवेदन की प्रक्रिया लंबी चलेगी उसके बाद आयोग ने अंदाजा लगाया है कि जब तक परीक्षा का समय आएगा तब महामारी की स्थिति सामान्य हो जाएगी।
RPSC ASO Recruitment – भर्ती का विवरण
आयोग का नाम | राजस्थान लोक सेवा आयोग |
पद का नाम | सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant Statistical Officer) |
पद संख्या | 11 पद |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, इंटरव्यू |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
नौकरी करने का स्थान | राजस्थान |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rpsc.rajasthan.gov.in/ |
RPSC ASO Recruitment 2020 – महत्त्वपूर्ण तारीख
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख | 06 जुलाई 2020 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख | 10 जुलाई 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख | 10 अगस्त 2020 |
त्रुटि सुधारने की अंतिम तारीख | 10 अगस्त 2020 |
RPSC ASO Recruitment 2020 – आयु सीमा
आवेदन कर्ता की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग को आयु में छूट मिलेगी।
एससी, एसटी, ओबीसी पुरुष उम्मीदवार | 5 Years |
एससी, एसटी, ओबीसी महिला उम्मीदवार | 10 years |
दिव्यांग सामान्य उम्मीदवार | 10 Years |
दिव्यांग ओबीसी उम्मीदवार | 13 Years |
दिव्यांग एससी, एसटी उम्मीदवार | 15 Years |
RPSC ASO Recruitment 2020 योग्यता
RPSC ASO 2020 के लिए उम्मीदवार गणित/ सांख्यिकी में स्नातकोत्तर, कृषि सांख्यिकी से एम.एस.सी डिग्री और कंप्यूटर डिप्लोमा या इसके समकक्ष होना चाहिए।योग्यता संबंधित समस्त जानकारी लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन जरूर देखें।
RPSC ASO चयन प्रक्रिया
RPSC ASO Recruitment 2020 के लिए चयन प्रक्रिया के अलग – अलग चरण हैं। इनमें लिखित परीक्षा से लेकर साक्षात्कार शामिल है। इतना ही नहीं आपको डॉक्यूमेंटस और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर भी परखा जाएगा।
RPSC ASO 2020 के लिए तीन चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा।
लिखित परीक्षा (Written Test)
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
साक्षात्कार (Interview)
RPSC ASO सैलरी
RPSC ASO के लिए वेतन आयोग के अनुसार जो वेतन तय किया गया है वह काफी अच्छा है। यही बात है कि इस नौकरी के लिए प्रतिस्पर्धा ज्यादा है। RPSC ASO के लिए Monthly Pay Scale (Salary) 37,800 -1,19,700 (Level 11) रुपए होगी।
RPSC ASO 2020 फॉर्म भरने के लिए अति आवश्यक
पासपोर्ट साइज फोटो
योग्यता प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
स्थानीय पता
RPSC ASO परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग/ अन्य राज्य (GEN/Other State) 350/- रूपये, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 250/- रूपये तथा आरक्षित (SC/ST) वालो को 150/- रूपये परीक्षा शुल्क देना होगा।
आवेदन कैसे करें
सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
RPSC ASO आवेदन लिंक का चयन कर क्लिक करें या https://sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट के माध्यम से लॉग इन करें।
इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्टर करें।
इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
फॉर्म को पूरा भर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में आवेदन सबमिट करें।
इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें। यह भविष्य में काम आएगा।
[…] […]