UPSC EXAM CALENDAR 2020 – कोरोना महामारी के चलते UPSC ने पहले से घोषित परीक्षा तिथियों को रद्द कर दिया था। 5 जून 2020 को कमीशन की विशेष बैठक हुई और उसमे कुछ महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए। कई परीक्षाओं की तारीखों में परिवर्तन किया गया है।
महत्त्वपूर्ण फैसले
UPSC EXAM CALENDAR 2020 में कुछ महत्त्वपूर्ण फैसले किये गए है।
Employees Provident Funds की EO/AO परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। ये परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को होने वाली थी। नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। अब ये परीक्षा 2021 में होने की संभावना जताई जा रही है।
सिविल सर्विस परीक्षा के वो उम्मीदवार जिनका पर्सनॅलिटी टेस्ट नहीं हुआ था, अब वो 20 जुलाई 2020 से शुरू होगा।
UPSC EXAM CALENDAR 2020 – परीक्षाओं की नई तारीखें
यहाँ पर उन परीक्षाओं के बारे में बताया जा रहा है जिनकी परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया गया है। जो परीक्षा यहाँ नहीं लिखी हुई है उनकी परीक्षा तिथि यथावत रहेगी। आप से निवेदन है कि UPSC की वेबसाइट पर लिखी सूचना और परीक्षा तिथि को ही आधिकारिक सूचना मानें।
नेशनल डिफेन्स एकडेमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (I) 2020 – इसका एग्जाम नोटिफिकेशन आया था 8 जनवरी 2020 को और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2020 थी। ये परीक्षा अब 06 सितम्बर 2020 को होगी। ये एक दिन की परीक्षा होगी। नेशनल डिफेन्स एकडेमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (II) 2020 की परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सिविल सर्विसेज (प्री) एग्जामिनेशन 2020 – सिविल सर्विसेज (प्री) एग्जामिनेशन का नोटिफिकेशन 12 फ़रवरी 2020 को आया था। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 03 मार्च 2020 थी। इसकी परीक्षा तिथि 04 अक्टूबर 2020 है। ये एक दिन की परीक्षा होगी।
इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (प्री) एग्जामिनेशन 2020 – इसका नोटिफिकेशन भी सिविल सर्विसेज (प्री) एग्जामिनेशन 2020 के साथ ही जारी हुआ था और इसकी परीक्षा तिथि भी 04 अक्टूबर 2020 ही रखी गई है। ये भी एक दिन की परीक्षा है।
IES/ISS एग्जामिनेशन 2020 – इसका नया नोटिफिकेशन 10 जून 2020 को आएगा। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 जून 2020 होगी। ये परीक्षा 16 अक्टूबर 2020 को होगी। ये तीन दिनों की परीक्षा है।
कम्बाइंड जिओ साइंटिस्ट (मेन) एग्जामिनेशन 2020 – ये परीक्षा 08 अगस्त 2020 को होगी। ये दो दिन की परीक्षा होगी।
इंजीनियरिंग सर्विसेज (मेन) एग्जामिनेशन 2020 – इस परीक्षा की तारीख 09 अगस्त 2020 है। ये एक दिन की परीक्षा है।
कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 – इसका नया नोटिफिकेशन 22 जुलाई 2020 को आएगा। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2020 है। परीक्षा 22 अक्टूबर 2020 को होगी। ये एक दिन की परीक्षा है।
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज एग्जामिनेशन 2020 – इसका नया नोटिफिकेशन 18 अगस्त 2020 को आएगा। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 7 सितम्बर 2020 है। परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को होगी। ये एक दिन की परीक्षा है।
सिविल सर्विसेज (मेन) एग्जामिनेशन 2020 – ये परीक्षा 8 जनवरी 2021 को होगी। ये पांच दिनों की परीक्षा है।
इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (प्री) एग्जामिनेशन 2020 – ये परीक्षा 28 फ़रवरी 2021 को होगी। ये दस दिनों की परीक्षा है।
ये थी वो परीक्षाएं जिनकी परीक्षा की तारीखें बदली गई है। किसी भी अंतिम सूचना के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।